मारवाड़ी युवा मंच ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
मारवाड़ी युवा मंच ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
सहरसा . मारवाड़ी युवा मंच जिला शाखा द्वारा शुक्रवार को शहर में भ्रमण करते जरूरतमंदों के बीच एक सौ कंबलों का वितरण किया गया. इस कंबल वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष आदित्य मित्तल, उपाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, सचिव विनीत अग्रवाल के साथ सदस्य विक्रम अग्रवाल, रोहित तुलसियन, आनंद भीमसेरिया, आयुष भीमसेरिया, राज अग्रवाल, विनय दरुका सहित अन्य शामिल रहे. इस सेवा कार्य में शाखा के सभी सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेकर कंबल वितरण में सहयोग किया. इस मौके पर शाखा अध्यक्ष आदित्य मित्तल ने कहा कि इसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना है. जरूरतमंदों के बीच इस कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण से हमें बहुत संतुष्टि मिली है. यह कंबल उन लोगों के लिए आशा की किरण है, जिन्हें ठंड से बचाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया एवं भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्य आयोजित करने के लिए शाखा प्रतिबद्ध है. शाखा के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर इस कार्य को सफल बनाया. इसके लिए उन्होंने सभी का आभार जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
