लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक
सर हरिवल्लभ इंस्टिट्यूशन उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सोनवर्षाराज. आगामी छह नवंबर को विधानसभा चुनाव में मतदान किए जाने को लेकर सर हरिवल्लभ इंस्टिट्यूशन उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वीप आइकॉन अपूर्वा प्रियदर्शी, जिला परियोजना प्रबंधक श्लोक कुमार, बीपीएम नूतन कुमारी, सीडीपीओ प्रभा रानी ने लोगों को संबोधित करते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया. स्वीप आइकॉन अपूर्वा प्रियदर्शी ने लोगों को मत का अधिकार बताते हुए आगामी छह नवंबर को घर से निकल पहले मतदान फिर जलपान करने की अपील की. वहीं जिला परियोजना प्रबंधक श्लोक कुमार ने लोगो को मतदान के प्रति जागरूक होने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक कर मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. कार्यक्रम के मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी, लाडली नूरजहां, मुन्नी रानी, एलएचएस दीपक कुमार, सरोज कुमार, रजनीश कुमार, कपलेश्वर, सिकंदर, आलोक सहित सेविका, सहायिका, जीविका दीदी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
