बिहार में लोजपा नेता के बेटे की बेरहमी से हत्या, अपराधियों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Bihar Crime: सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड में लोजपा (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष के बेटे की पुरानी रंजिश में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार शाम की है, जब राकेश कुमार पर लाठी-डंडों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. बीच-बचाव करने आई उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

By Abhinandan Pandey | June 24, 2025 10:49 AM

Bihar Crime: बिहार के सहरसा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. लोजपा (रामविलास) के सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव के 25 वर्षीय बेटे राकेश कुमार की सोमवार शाम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के डीह टोला वार्ड नंबर-10 की है. बताया जा रहा है कि यह हत्या एक पुराने जमीन विवाद को लेकर की गई, जिसमें पड़ोसियों ने रंजिशन हमला कर राकेश की जान ले ली.

तीन भाइयों में सबसे छोटा था राकेश, शादी की चल रही थी तैयारी

राकेश हैदराबाद की एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था और हाल ही में छुट्टी लेकर गांव लौटा था. इसी साल उसकी शादी की तैयारी चल रही थी. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. सोमवार शाम जब वह घर पर अकेला था, तभी कपूरचंद यादव और उसके साथियों ने उस पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचीं उसकी मां रंभा देवी (60) को भी बेरहमी से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.

खेत और मकान को लेकर चल रहा था विवाद

पिता अरुण यादव ने बताया कि पड़ोसी कपूरचंद यादव के साथ उनका वर्षों पुराना खेत और मकान निर्माण को लेकर विवाद चल रहा था. थाने में दोनों पक्षों की शिकायत भी दर्ज है. कुछ समय पहले पंचायत में समझौता भी कराया गया था, लेकिन रंजिश बनी रही. सोमवार को जब अरुण यादव गांव में नहीं थे, तो आरोपियों ने इस मौके का फायदा उठाया और जानलेवा हमला कर दिया.

दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया

घटना की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर के SDPO मुकेश कुमार ठाकुर मौके पर पहुंचे और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. सदर SDPO आलोक कुमार ने भी सहरसा सदर अस्पताल जाकर पूरे मामले की जानकारी ली और हत्या को पुरानी रंजिश का नतीजा बताया. उन्होंने बताया कि मामले में जांच तेज कर दी गई है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Also Read: पटना से दिल्ली सिर्फ 9 घंटे में! देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब होगी शुरू