नीलाम पत्र वाद के तहत 16 बकायेदारों पर वारंट को लेकर भेजा पत्र

नीलाम पत्र वाद के तहत 16 बकायेदारों पर वारंट को लेकर भेजा पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 6:28 PM

सहरसा. जिले के तहत सरकारी बकाया राशि वसूली को लेकर नीलम पत्र वादों पर गिरफ्तारी को लेकर जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय दो को पत्र प्रेषित किया है. जिनमें बकायेदारों की सूची दी गयी है. सरकारी 15 बकायेदार के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी की जा रही है. इनमें रसूलाबाद सिमरी बख्तियारपुर के किशोर चौधरी, खोजूचक सोनपुर सहरसा के नीरज कुमार पासवान, बलवाहाट सिमरी बख्तियारपुर के सीताराम पासवान, वार्ड सचिव वार्ड नंबर तीन सिमरी बख्तियारपुर के सुरेश रजक व अफरोजी खातून, सिमरी बख्तियारपुर के अजय कुमार आनंद, संजय कुमार सुधांशु, पूर्व रेलवे कॉलोनी वार्ड 28 के गुरुदेव मल्लिक, सदर अस्पताल कॉलोनी के प्रमोद कुमार राउत, नया बाजार वार्ड 13 के राजेश कुमार राउत, इंदरवा रौता के अनमोल यादव, निर्मल कुमार, सपहा गम्हरिया के गजेंद्र राम, समदा के माहेश्वरी राम, हकपाड़ा नंदलाली सत्तरकटैयि के अजय कुमार राम, खोनहा खादीपुर के श्याम सुंदर यादव, लक्ष्मेश्वर यादव, ऐन के सदानंद सिंह, शाहपुर सोनवर्षा राज के अजय कुमार मल्लिक, रसलपुर नौला के पूर्व मुखिया देवकी देवी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है