बाल विवाह को रोकने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में खुलेगा लीगल सर्विसेज क्लिनिक
प्रत्येक ब्लॉक में खुलेगा लीगल सर्विसेज क्लिनिक
जिला विधिक सेवा प्राधिकार में बाल विवाह उन्मूलन विषय पर हुई बैठक सहरसा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार में कोसी लोकमंच व जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से बुधवार को बाल विवाह उन्मूलन विषय पर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार संजय कुमार सरोज ने की. उन्होंने कहा कि बाल विवाह को रोकने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में लीगल सर्विसेज क्लिनिक खोली जायेगी. इसमें एक पारा विधिक स्वयंसेवक व एक पैनल लॉयर रहेंगे. बाल विवाह उन्मूलन के उपाय करने के लिए विचार-विमर्श किया गया. बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी शालिनी कुमारी ने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए जागरूकता फैलाना काफी आवश्यक है. समाज के कमजोर वर्गों व विद्यालयों में जागरूकता फैलाना बहुत आवश्यक है. चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कमलेश्वर प्रसाद, डिप्टी चीफ लीगल एंड डिफेंस काउंसिल विजय गुप्ता, असिस्टेंट लीगल एंड डिफेंस काउंसिल बाबुल कुमार, जाकिर हुसैन सहित कल्याण समिति के प्रतिनिधि व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता, पाराविधिक स्वयंसेवक, कर्मचारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
