लैपटॉप की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

लैपटॉप की कीमतों में भारी बढ़ोतरी

By Dipankar Shriwastaw | December 28, 2025 6:28 PM

रैम व एसएसडी की मांग में तेज़ उछाल और आपूर्ति में कमी है कारण सहरसा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग और डेटा सेंटर्स की बढ़ती जरूरतों का असर अब स्थानीय आईटी बाजार पर भी साफ दिखाई देने लगा है. रैम (रैंडम एक्सेस मेमोरी) और सॉलिड स्टेट ड्राइव (एसएसडी) की मांग में तेज उछाल और आपूर्ति में कमी के कारण सहरसा सहित अन्य शहरों में लैपटॉप की कीमतों में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. स्थानीय कंप्यूटर विक्रेता निकुन तुलस्यान ने बताया कि रैम और एसएसडी चिप्स की वैश्विक स्तर पर कमी बनी हुई है. बड़ी मेमोरी निर्माता कंपनियां उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की बजाय एआई, सर्वर और एंटरप्राइज-ग्रेड उपकरणों के लिए मेमोरी उत्पादन को प्राथमिकता दे रही हैं. उन्होंने कहा कि पहले जो रैम और एसएसडी कम कीमत पर आसानी से उपलब्ध हो जाते थे, अब उनके दाम कई गुना बढ़ चुके हैं. इसका सीधा असर लैपटॉप की कुल कीमत पर पड़ा है. पिछले दो महीनों में कुछ मॉडलों की कीमतों में पांच हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे छात्र, छोटे व्यवसायी और नौकरीपेशा लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. जानकारों का मानना है कि यह स्थिति जल्द सामान्य होने वाली नहीं है. मेमोरी चिप निर्माताओं के संकेतों के अनुसार रैम की कमी वर्ष 2026 तक बनी रह सकती है, जिससे आने वाले समय में भी लैपटॉप की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है