जमीन विवादों का अब मौके पर हो रहा समाधान
जमीन विवादों का अब मौके पर हो रहा समाधान
अंचल कार्यालय में सीओ ने लगाया जनता दरबार दिन के एक बजे से चार बजे तक आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे महिला व पुरुष नवहट्टा. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अंचल अधिकारी मोनी बहन की अध्यक्षता में प्रतिदिन दिन के एक बजे से संध्या चार बजे तक जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. जनता दरबार में जमीन से संबंधित विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर बड़ी संख्या में किसान, जमींदार व आम लोग पहुंच रहे हैं. आयोजित जनता दरबार में प्रतिदिन दर्जनों आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जिनमें से आधे से अधिक मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा मौके पर ही कर दिया जा रहा है. शेष बचे मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर अगले सप्ताह की तिथि निर्धारित की जाती है, ताकि वास्तविक दस्तावेजों व साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष समाधान किया जा सके. अंचल अधिकारी मोनी बहन ने बताया कि वे प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच सहित अन्य फील्ड वर्क में रहती हैं. इसके बाद एक बजे से अंचल कार्यालय परिसर में ही जनता दरबार लगाकर जमीन संबंधी मामलों का निष्पादन किया जाता है. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों के राजस्व कर्मचारियों से प्राप्त जांच प्रतिवेदन, स्थानीय थाना से समन्वय तथा उपलब्ध जमीन संबंधी कागजातों और साक्ष्यों के आधार पर मामलों का निपटारा किया जा रहा है. अंचल अधिकारी ने बताया कि किसानों और जमींदारों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ताकि वे अपनी समस्याएं सीधे जनता दरबार में लेकर आयें. अंचल प्रशासन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक जमील विवादों का समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिन भी व्यक्तियों को जमीन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है, वे सीधे जनता दरबार में आकर अपनी बात रखें. उनकी समस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए अंचल प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
