कोसी में आईवीएफ से पहली जुड़वां संतान जन्मी

कोसी में आईवीएफ से पहली जुड़वां संतान जन्मी

By Dipankar Shriwastaw | December 12, 2025 5:45 PM

कल्याणी आईवीएफ में निसंतान दंपत्ति को हुआ जुड़वां संतान सहरसा . शहर के प्रख्यात चिकित्सक व कल्याणी आईवीएफ, लार्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज की अध्यक्षा डॉ कल्याणी सिंह ने कोसी क्षेत्र को एक और सफलता दी है. डॉ कल्याणी सिंह द्वारा स्थापित कल्याणी आईवीएफ में कोसी के प्रथम सफल आईवीएफ द्वारा प्रत्यारोपित बच्चे का जन्म हुआ. निसंतान दंपत्ति ने डॉ कल्याणी सिंह से संपर्क किया था. जिसके बाद चिकित्सक के आईवीएफ की सलाह पर दंपत्ति ने कल्याणी आईवीएफ का चयन किया. प्रसिद्ध प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कल्याणी सिंह द्वारा सतत निगरानी एवं सफल प्रत्यारोपण द्वारा निसंतान दंपत्ति को सुपौल जिला के चिकित्सक डॉ रागिनी भूषण के अस्पताल में ऑपरेशन द्वारा जुड़वां संतति की प्राप्ति हुई. कोसी के प्रथम आईवीएफ केंद्र कल्याणी आईवीएफ को एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ कल्याणी सिंह को बधाई देते दंपत्ति एवं चिकित्सक रागिनी भूषण ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है