धूमधाम से मनायी गयी काली पूजा, भक्ति गीतों ने बांधा समां
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गुदरी हाट स्थित काली मंदिर में मंगलवार को भव्य तरीके से काली पूजा का आयोजन किया गया.
सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गुदरी हाट स्थित काली मंदिर में मंगलवार को भव्य तरीके से काली पूजा का आयोजन किया गया. सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दिनभर श्रद्धालु माता काली की आराधना में लीन रहे और पूजा-पाठ, हवन, अर्चना कर मां से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. शाम के समय मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया. इस मौके पर प्रसिद्ध गायिका जागृति पोद्दार ने एक से बढ़कर एक देवी गीतों की प्रस्तुति दी. उनके भक्ति गीतों पर श्रोता झूम उठे. पूरे आयोजन की व्यवस्था काली पूजा समिति, गुदरी हाट के तत्वावधान में की गई थी. इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तों के सहयोग से पूजा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. उन्होंने श्रद्धालुओं के सहयोग और अनुशासन की सराहना की. कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजेश पोद्दार, राहुल सेम, विक्की गुप्ता, मोनू भगत, सुभाष भगत, रोशन पोद्दार, सन्नी भगत, सोनू, छोटू, अक्षय, मुकुंद, सुजीत, राहुल, गोविंद, नितेश, हिमांशु और सागर सहित अन्य लोगों की सक्रिय भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
