नदी में नहाने के दौरान डूबने से झारखंड के किशोर की मौत
नदी में नहाने के दौरान डूबने से झारखंड के किशोर की मौत
मृतक सलखुआ में अपने मौसा के घर रह कर रहा था पढ़ाई सलखुआ . थाना क्षेत्र के हरिणसारी से सटे पुल के नीचे बह रही नदी में रविवार को नहाने के दौरान 15 वर्षीय किशोर की डूबने मौत हो गयी. मृतक की पहचान झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले के राजमहल थाने के तेलझारी गांव निवासी मो. सलमांन अख्तर के 15 वर्षीय पुत्र मो रेहान के रूप में हुई. जो सलखुआ बाजार में अपने मौसा मो. असलम के यहां रह कर हिरणसारी विद्यालय में आठवीं क्लास में पढता था. यह हादसा तब हुआ, जब रेहान अन्य दिनों के भांति रविवार को भी अपने दोस्तों के साथ हिरणसारी पुल में स्नान कर रहा था. घटना के समय रेहान के सभी दोस्त नदी में स्नान कर रहे थे. दोस्तों के मुताबिक रेहान को तैरना नहीं आता था. नदी की गहराई अधिक होने की वजह से वह पानी में डूबने लगा और कुछ ही पलों में दिखाई देना बंद हो गया. जैसे ही दोस्त रेहान की डूबने की घटना की जानकारी लोगों को दी. स्नान कर रहे अन्य लोगों ने उसे पानी के नीचे से ढूंढकर निकाला, जो अचेत था. आनन-फानन में उसे बनमा इटहरी पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इधर अचानक घटी घटना से सलखुआ बाजार स्थित मृतक के मौसा असलम आलम के घर कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
