नौ लाख के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी
सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ वार्ड नंबर 39 हाथी टोला मोहल्ले में बीती रात चोरी का मामला सामने आया है.
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के गांधीपथ वार्ड नंबर 39 हाथी टोला मोहल्ले में बीती रात चोरी का मामला सामने आया है. मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार, पिता पीयूष साह ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि वे 27 अक्तूबर को अपने परिवार सहित छठ पर्व में गांव दौरमा गये थे. घर पर ताला बंद था. 29 अक्तूबर की सुबह जब लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है. पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा घर में रखे गोदरेज को तोड़ कर करीब नौ लाख के जेवरात के साथ करीब छह हजार रुपये नकद, कपड़े, बर्तन और अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली गयी. मुकेश कुमार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है. वहीं सदर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
