जनसुराज ने सहरसा सीट से किशोर कुमार मुन्ना पर जताया भरोसा

सहरसा विधानसभा सीट से जनसुराज ने किशोर कुमार मुन्ना को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है.

By Dipankar Shriwastaw | October 15, 2025 7:13 PM

सहरसा. सहरसा विधानसभा सीट से जनसुराज ने किशोर कुमार मुन्ना को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है. उनके नाम की घोषणा पार्टी अध्यक्ष उदय सिंह और आरपी सिंह के द्वारा की गयी. टिकट की घोषणा के बाद बुधवार को सहरसा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि वे जनसुराज के सिद्धांतों और प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए समर्पित रहेंगे. किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि जन सुराज सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि लोगों की आवाज और व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन है. हम हर घर तक जन सुराज के मुद्दे, विचार और संकल्प लेकर जायेंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और भ्रष्टाचारमुक्त शासन हमारे प्रमुख एजेंडे रहेंगे. इस मौके पर किशोर कुमार मुन्ना के अलावा जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार, जिला युवा अध्यक्ष अनिल महतो, जिला सचिव नवनीत सिंह, कहरा प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र खां, सौर बाजार अभियान समिति संयोजक अध्यक्ष राम देव कुमार, मुरली बसंतपुर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ झा, प्रखंड अध्यक्ष बटेश्वर साह ने किशोर कुमार मुन्ना को बधाई दी और सहरसा में पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है