नाला निर्माण में हो रही अनियमितता

नाला निर्माण में अनियमितता को लेकर वार्ड पार्षद ने डीएम को दिया आवेदन

By Dipankar Shriwastaw | December 25, 2025 10:11 PM

सहरसा. निगम क्षेत्र के वार्ड 13 में विभागीय स्तर से बिना निकासी के नाला निर्माण कर घोर अनियमितता किये जाने एवं सरकारी राशि के लूट पर रोक लगाने को लेकर निगम पार्षद दीक्षा भारती ने डीएम को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि वार्ड 13 में विभागीय स्तर से बिना निकासी के नाला का निर्माण में घोर अनियमितता की जा रही है. नाला निर्माण कार्य स्थल पर विभाग द्वारा कार्य से संबंधित किसी भी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है. जबकि विभागीय परिपत्र के अनुसार सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य है. नाला निर्माण में तीन नंबर ईंट, लोकल बालू, घटिया सिमेंट, गिट्टी व छड़ का प्रयोग कर गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि बिना निकासी के नाला का निर्माण सिर्फ सरकारी राशि के लूट की मंशा से की जा रही है. नाला का संपर्क अन्य नाला से नहीं रहने एवं नाला का निकासी प्वाइंट नहीं रहने वो बिना लेबल मेंटेन किये अव्यवस्थित रूप से निर्माण किये जाने के कारण भविष्य में नाला का पानी ओवरफ्लो होने से नाले के ऊपर जल जमाव की स्थिति हमेशा बनी रहेगी. इस कारण आमजन को पूर्व की भांति समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. पूर्व में भी नाला की निकासी नहीं रहने के कारण हमेशा जल जमाव की स्थिति बनी रही है नगर आयुक्त व महापौर की मिलीभगत से बिना संबंधित वार्ड पार्षद के सलाह मशवरा के मनमाने ढंग से योजना का चयन बिना वार्ड सभा व आम सभा से नहीं करना नगर पालिका एक्ट का उल्लंघन है. कार्य का क्रियान्वयन कर मोटी राशि कमीशन के रूप में वसूली की जा रही है. उनके द्वारा बिना निकासी के नाला निर्माण से संबंधित वर्तमान नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा सहित अन्य संबंधित से कई बार अलग-अलग समय में टेलीफोनिक माध्यम से जानकारी मांगने पर सभी संबंधित पदाधिकारियों ने आना-कानी कर योजना से संबंधित जानकारी देने से मना किया. उन्होंने सभी आरोपों की जांच एक उच्च स्तरीय टीम गठित कर सक्षम प्राधिकार से कराने की मांग की. इस बाबत नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने बताया कि बीते सात दिनों से मैं छुट्टी पर हूं. ऐसा कोई मामला है, तो जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है