इंटर के छात्र ने फांसी लगा की आत्महत्या

इंटर के छात्र ने फांसी लगा की आत्महत्या

By Dipankar Shriwastaw | December 28, 2025 7:00 PM

सुपौल जिले के प्रतापगंज मधुबनी टोला का रहने वाला था मृतक प्रेम-प्रसंग की बात आ रही सामने, पुलिस कर रही मामले की छानबीन सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नियामत टोला में एक दर्दनाक घटना सामने आयी है. जहां इंटर की पढ़ाई कर कर रहे 18 वर्षीय छात्र ने लॉज के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान नीतीश कुमार पिता रविन्द्र मेहता के रूप में हुई है. मृतक सुपौल जिले के प्रतापगंज मधुबनी टोला का रहने वाला है. नीतीश दो भाइयों में छोटा था. मामला सदर थाना क्षेत्र के नियामत टोला वार्ड नंबर 18 स्थित गुलाब लॉज की है. नीतीश कुमार सहरसा में रहकर पढ़ाई की तैयारी कर रहा था. वह 12वीं की परीक्षा देने वाला था. करीब दो वर्षों से सहरसा में रह रहा था. परिजन ने बताया कि नीतीश का प्रेम संबंध एक युवती से चल रहा था, जो सुपौल जिले की रहने वाली बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले डेढ़ से दो साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे और फोन पर लगातार बातचीत होती थी. घटना के दिन भी नीतीश कुमार युवती से बात कर रहा था. बताया जाता है कि युवती से तनाव के कारण नीतीश ने अपने कमरे में गले में मफलर बांधकर फांसी लगा ली. लॉज का कमरा अंदर से बंद था. जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों और मकान मालिक को शक हुआ. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना पर पहुंचे परिजनों के सामने दरवाजा खोलकर शव को नीचे उतारा. सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल और परिजनों से पूछताछ के आधार पर घटना की वजह जानने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है