एसजीएफआइ कराटे स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर चमके मो इनताज
जिले के होनहार कराटे खिलाड़ी मो इनताज ने एसजीएफआइ चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया.
राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ चयन
सहारसा. जिले के होनहार कराटे खिलाड़ी मो इनताज ने एसजीएफआइ चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया. उनकी इस शानदार उपलब्धि से ना केवल सहारसा जिला, बल्कि पूरा कोसी प्रमंडल गौरवान्वित हुआ है. स्वर्ण जीतने के बाद मो इनताज का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो आगामी 15 से 19 दिसंबर तक इंदौर में आयोजित की जायेगी. एसजीएफआइ कराटे में जिले का यह पहला प्रतिनिधित्व है, जो जिले के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बन गया है.डीईओ ने किया सम्मानित
मो इनताज की ऐतिहासिक जीत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि मो इनताज ने ना केवल अपना, बल्कि पूरे जिले एवं कोसी प्रमंडल का नाम उज्ज्वल किया है. पहली बार एसजीएफआइ कराटे में सहरसा का बच्चा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है. यह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि कराटे जैसे अनुशासित खेल बच्चों के अंदर आत्मविश्वास, शारीरिक क्षमता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास करता है. मो इनताज बीते कई वर्षों से विभिन्न कराटे प्रतियोगिताओं में लगातार पदक जीतते जिले के प्रमुख कराटे खिलाड़ियों में अपनी मजबूत पहचान बना चुके हैं. उन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त किया है. ओपन कराटे चैंपियनशिप में लगातार जीत के साथ विभिन्न इंटर डिस्ट्रिक्ट मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. एसजीएफआइ चैंपियनशिप में पहला अवसर प्राप्त होने पर भी उन्होंने जबरदस्त खेल कौशल का परिचय देते स्वर्ण पदक जीतकर सबको प्रभावित किया.मो इनताज ने कोच को दिया अपनी जीत का श्रेय
मो इनताज ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच इफ्तेखार राही को देते हुए कहा कि राही सर ने हर मुश्किल में साथ दिया. उन्होंने उनके अंदर खेल के प्रति अनुशासन एवं समर्पण पैदा किया. उनकी मेहनत एवं विश्वास ने इस मुकाम तक पहुंचाया है. जिला कराटे एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी के रूप में मार्गदर्शन देते हुए सैकड़ों बच्चों को प्रशिक्षित कर राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा रहे हैं. राही सर ने कहा कि मो इनताज ने सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम एवं सही मार्गदर्शन से बड़े से बड़े सपने पूरे किये जा सकते हैं.जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार ने मो इनताज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत केवल सहरसा की नहीं, बल्कि कोसी प्रमंडल की जीत है. आने वाले वर्षों में हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दमदार रहेगा. खेलेगा बिहार, बढ़ेगा बिहार केवल नारा नहीं, बल्कि हमारी प्रतिबद्धता है. उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार सहयोग करता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
