खराब आरओ मशीन व सेंट्रलाइज्ड एसी को ठीक कराने का दिया निर्देश

डीएम वैभव चौधरी ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम सर्वप्रथम आपातकालीन कक्ष गये.

By Dipankar Shriwastaw | April 16, 2025 9:18 PM

सहरसा. डीएम वैभव चौधरी ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम सर्वप्रथम आपातकालीन कक्ष गये. जहां उन्होंने आपातकालीन कक्ष में भर्ती मरीजों से वार्तालाप क्रम में उपलब्ध करायी गयी चिकित्सीय सेवा के बारे में जानकारी प्राप्त की. आपातकालीन कक्ष निरीक्षण के क्रम में कुछ बेड पर गद्दा पुराना पाया गया. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन को अविलंब पुराने बेड को बदलने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रसव कक्ष, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई व पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण क्रम में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं का अवलोकन किया व इसके समुचित संधारण का निर्देश दिया. भ्रमण क्रम में अस्पताल में आगंतुक व्यक्तियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संस्थापित कुछ आरओ मशीन कार्यरत अवस्था में नहीं पाया गया. जिसे अविलंब ठीक करने के लिए निर्देशित किया. इसके साथ ही नवनिर्मित अस्पताल के सेंट्रलाइज्ड एसी को बीएमएसआईसीएल से पत्राचार कर अविलंब ठीक कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. इस अवसर पर डीएम ने अस्पताल प्रबंधन को आगंतुक जरूरतमंद व्यक्तियों को सम्यक, गुणवतापूर्ण चिकित्सीय सुविधा प्राप्त हो, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने सदर अस्पताल भ्रमण क्रम में लू वार्ड का निरीक्षण किया. डीएम ने आसन्न भीषण गर्मी, लू से निपटने के लिए की गयी चिकित्सीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया व संभावित आपदा परिस्थितियों से निपटने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में लू वार्ड के लिए अलग से कर्तव्य तालिका निर्धारित नहीं पायी गयी. इसे लेकर निर्देश दिया कि अविलंब इसके संचालन के लिए अलग से चिकित्सक व पारामेडिकल स्टॉफ का कर्तव्य तालिका निर्धारित करें. अस्पताल प्रबंधन आपदा प्रभावित व्यक्तियों को सम्यक, गुणवतापूर्ण चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. निरीक्षण मौके पर सिविल सर्जन, प्रभारी अधीक्षक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अस्पताल प्रबंधक व अन्य चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है