नवाचारी विज्ञान मॉडल को मिला सर्वोत्तम स्थान

मधुबनी में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते सफलता का परचम लहराया.

By Dipankar Shriwastaw | December 24, 2025 6:31 PM

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

सहरसा. मधुबनी में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते सफलता का परचम लहराया. इस मौके पर आयोजित विज्ञान मेले में महाविद्यालय के छात्रों ने अपने नवाचारी विज्ञान मॉडल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया. विज्ञान मेले में टीम लीडर मो दिलशाद, निभा कुमारी, अल्ताफ हसन एवं अन्य छात्रों ने अपने विज्ञान मॉडल को बेहतरीन ढंग से प्रस्तुत किया. जिसे निर्णायक मंडल ने सराहते सर्वोच्च स्थान प्रदान किया. इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ रामचंद्र प्रसाद ने छात्रों को बधाई दी एवं उनका उत्साहवर्धन किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी डॉ नागमणि आलोक के मार्गदर्शन एवं देखरेख में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. महाविद्यालय परिवार ने इस सफलता को छात्रों की मेहनत, समर्पण एवं टीमवर्क का परिणाम बताया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है