पथ निर्माण विभाग की याेजनाओं के प्रगति की ली जानकारी

पथ निर्माण विभाग की याेजनाओं के प्रगति की ली जानकारी

By Dipankar Shriwastaw | November 18, 2025 6:13 PM

आधारभूत संरचनाओं के वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा सहरसा . विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आधारभूत संरचनाओं के वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गयी. पथ निर्माण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तीन योजनाओं में से एक योजना पूर्ण कर ली गयी है. जबकि दो में कार्य प्रगति पर है. नाबार्ड के तहत कुल तीन योजना में कार्य प्रगति पर है. जबकि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामान्य व एससी योजना में कार्य प्रगति पर है. पथ निर्माण विभाग सिमरी बख्तियारपुर द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की वर्तमान प्रगति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तीन के तहत एक योजना में कार्य शत प्रतिशत पूर्ण है. जबकि अन्य योजना में कार्य प्रगति पर है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सात योजनाओं में कार्य प्रगति पर है. भवन प्रमंडल द्वारा संचालित योजनाओं की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा के क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया कि राजकीय पॉलीटेक्निक परिसर में अतिरिक्त शैक्षणिक भवन के निर्माण कार्य, मंडल कारा में तीन अदद बंदी कक्ष का निर्माण कार्य एवं संपूर्ण कारा परिसर के बाउंड्री का निर्माण कार्य, जिले के तहत वन स्टॉप सेंटर का निर्माण कार्य, जिले के तहत स्टेडियम परिसर की संपूर्ण चहारदीवारी के निर्माण कार्य सहित कुल अट्ठाइस योजनाओं में कार्य प्रगति पर है. समीक्षा के क्रम में सभी तकनीकी विभागों को संचालित योजनाओं के सम्यक व गुणवतापूर्ण क्रियान्वयन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने, सर्वा ढाला पर निर्धारित कार्यों एवं निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन संबंधित शेष कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. निर्देश अनुपालन का एक सप्ताह के अंदर फिर से समीक्षा की जायेगी. बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है