रंगदारी में दुकान से सामान नहीं देने पर की अंधाधुंध फायरिंग

रंगदारी में दुकान से सामान नहीं देने पर की अंधाधुंध फायरिंग

By DEEPAK KUMAR | August 12, 2025 12:05 AM

सलखुआ . सलखुआ थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट, छिनतई, गोलीबारी, रंगदारी की घटना पुलिस प्रशासन के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. शनिवार को उटेसरा पंचायत के वार्ड नंबर 09 बहुअरवा में सुजीत कुमार के दुकान पर पहुंच सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने दुकानदारों से रंगदारी में दुकान से समान नहीं देने पर दूसरे दिन दुकान पर आकर आधा दर्जन गोलियां चलायी. दुकान के मालिक ने किसी तरह बच कर जान बचायी. अपराधियों ने धमकी भी दी कि दुकानदारी करना है तो रंगदारी देना ही होगा. इसके बाद भयभीत दुकानदारों ने घटना के विरोध में अपनी दुकानें बंद कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही सलखुआ पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात की. पुलिस को मौके पर से दो खोखा व दो बुलेट जो दुकान के काउंटर में चिपका था, बरामद किया. दुकानदारों से मिलकर घटना की जानकारी ली. पीड़ित दुकानदारों द्वारा उटेसरा पंचायत के वार्ड नंबर 06 पंचखुटिया निवासी प्रमोद सिंह का पुत्र प्रवीण कुमार सिंह एवं अन्य अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी और जल्द ही इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है