इग्नू जून संत्रांत परीक्षा 12 से, आठ जिलों में कुल 19 केंद्रों पर होगी परीक्षा
इग्नू जून संत्रांत परीक्षा 12 से, आठ जिलों में कुल 19 केंद्रों पर होगी परीक्षा
सहरसा . इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून की सत्रांत परीक्षा 12 जून से प्रारंभ होकर 19 जुलाई तक पूरे भारत में दो पालियों में होगी. जानकारी देते इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने कहा कि नई शिक्षा नीति व यूजीसी के निर्देशानुसार इग्नू के दोनों सत्रों जनवरी व जुलाई में नामांकन पूर्णतः ऑनलाइन समर्थ पोर्टल के माध्यम से हो रहा है. जिसके कारण पहली बार जून सत्रांत परीक्षा का हॉल टिकट शिक्षार्थी इग्नू के समर्थ पोर्टल के लिंक पर प्राप्त कर सकते हैं. इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के तहत आठ जिलों में कुल 19 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. जिसमें सहरसा में एमएलटी कॉलेज, एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा राज एवं मंडल कारा में केवल कैदी शिक्षार्थी के लिए, पूर्णियां जिले में पूर्णियां कॉलेज पूर्णियां, पूर्णियां महिला महाविद्यालय पूर्णियां, जेएलएम कॉलेज बनमनखी, एमएन आर्या कॉलेज कसबा, कटिहार जिले में डीएस कॉलेज कटिहार, एमजेएम महिला कॉलेज कटिहार, किशनगंज जिले में मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज, एमएचएएन डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज, अररिया जिले में अररिया कॉलेज अररिया, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज व कलावती डिग्री कॉलेज, सुपौल जिले में बीएसएस कॉलेज सुपौल, मधेपुरा जिले में टीपी कॉलेज मधेपुरा व केपी कॉलेज मुरलीगंज, खगड़िया जिले में कोशी कॉलेज खगड़िया को बनाया गया है. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन के माध्यम के परीक्षार्थी के लिए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा में परीक्षा केंद्र 8600 बनाया गया है. इन सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग पाठ्यक्रमों के 184078 बैठकों के लिए परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा में भाग लेने वाले सभी परीक्षार्थी को सूचित किया कि परीक्षा में इग्नू की वेबसाईट से डाउनलोड किया हुआ प्रवेश पत्र व इग्नू द्वारा जारी शिक्षार्थी परिचय-पत्र डाउनलोड कर अपने साथ अवश्य रखें. अन्यथा परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. प्रवेश-पत्र में दिए गये निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं उसका पालन करना सुनिश्चित करें. परीक्षा में किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण, किताब, लेख या अन्य सागग्री जिससे नकल, कदाचार की मंशा प्रतीत होती है के साथ पकड़े जाने पर नियमानुसार दंड के भागी होंगे. उन्होंने कहा कि किसी परीक्षार्थी को हॉल टिकट समर्थ पोर्टल से डाउनलोड करने में असुविधा हो रही हो या अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए क्षेत्रीय कें सहरसा के दूरभाष 06478-219015/295252 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
