आईडीबीआई बैंक के मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आईडीबीआई बैंक के मैनेजर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बहन ने पत्नी पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप, दो बहनों में अकेले भाई थे बैंक मैनेजर सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के नया बाजार न्यू कालोनी स्थित किराये के मकान में रविवार देर रात आईडीबीआई बैंक के मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की बहन ने बताया कि पत्नी पूजा हमेशा राकेश को प्रताड़ित करते रहती थी. शादी के बाद पूजा ने राकेश के सभी रिश्तेदारों से नाता तोड़ दिया था. जिसके कारण राकेश अपनी बहनों के यहां भी नहीं जाता था. पूजा ऐशो आराम की जिंदगी चाहती थी. जिसके कारण राकेश हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहता था. रविवार को राकेश ने फोन पर बताया कि घुटन हो रही है, बैंक भी नहीं संभल रहा है. उन्होंने कहा कि उसके भाई राकेश ने पूजा से 2017 में अंतर्जातीय विवाह किया था. पूजा विधवा थी व पूजा की राकेश के साथ दूसरी शादी है. मृतक की बहन ने बताया कि रांची में मेरी बहन के साथ पूजा भी नर्स की ट्रेनिंग ले रही थी. इस दौरान राकेश भी रांची आता जाता था. इस दौरान पूजा राकेश के संपर्क में आयी. राकेश की शादी से पहले पूजा को एक लड़का था व वह गर्भवती थी. शादी के बाद राकेश को एक लड़की हुई. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. दरभंगा बैता चौक निवासी बैंक मैनेजर राकेश रौशन करीब दो वर्षों से सहरसा में पदस्थापित थे. बैंक मैनेजर राकेश रोशन न्यू कालोनी स्थित डॉ अरुण कुमार सिंह के मकान में किराये पर रह रहे थे. रविवार को उनकी पत्नी एवं बच्चे शादी समारोह में गोड्डा गये थे, उसी दौरान उन्होंने यह कदम उठाया. परिजनों व परिचितों के बीच घटना ने गहरा सदमा पैदा कर दिया है.मृतक का बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा था. उनकी माता का देहांत बचपन में ही हो गया था. पिता का भी कोरोना संक्रमण के दौरान निधन हो गया था. राकेश रौशन दो बहन व अकेले भाई में थे. बैंक में नौकरी मिलने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सुपौल में हुई. जहां उन्होंने लगभग दो वर्षों तक अपनी सेवा दी. इसके बाद उनका तबादला सहरसा हुआ. यहां भी वे अपने कार्यकुशलता, सरल व्यवहार एवं शांत स्वभाव के कारण सहकर्मियों व ग्राहकों के बीच लोकप्रिय थे. परिवार के लोग बताते हैं कि वे अपने काम को लेकर हमेशा गंभीर रहता था. रविवार को पत्नी व बच्चों के बाहर होने व घर में अकेले होने की वजह से किसी को घटना का अंदाज़ा ही नहीं लग सका. सोमवार की सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने संदेह के आधार पर झांका तो देखा कि राकेश रोशन फंदे से लटका हुआ है. स्थानीय लोगों ने सदर पुलिस को सूचना दी. देर शाम पत्नी सहरसा पहुंची और पति की शव को देखते ही विलाप करने लगी. जबकि फॉरेंसिक की टीम। आकर घटना स्थल की जांच कर रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
