जिस स्कूल में हुआ सम्मान, वहीं बोरे पर पढ़े थे: विधायक

जिस स्कूल में हुआ सम्मान, वहीं बोरे पर पढ़े थे: विधायक

By Dipankar Shriwastaw | December 9, 2025 6:27 PM

नव निर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह का भव्य सम्मान समारोह आयोजित कहरा . मंगलवार को दिवारी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय भरौली के प्रांगण में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह का भव्य अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोह गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि रामनारायण सिंह, शिवदर्शन सिंह, गणेश सिंह, कमलेश्वरी सिंह, शिवशंकर सिंह व मिथलेश सिंह ने विधायक संजय कुमार सिंह को गुलदस्ता, पाग और चादर देकर सम्मानित किया. इस मौके पर विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने अपने पिता स्व. विष्णुदेव सिंह को याद करते हुए एक मिनट का मौन रखा. साथ ही विद्यालय से अपने पुराने जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि आज जिस स्कूल में मेरा सम्मान समारोह हो रहा है, कभी इसी स्कूल में हम बोरा बिछाकर पढ़ाई किया करते थे. कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शैलेंद्र सिंह, संतोष सिंह, रणजीत राय, पवन राम, विनीत कुमार सिंह, अजय कुमार बबलू, मुकेश कुमार सिंह, श्यामनंदन सिंह, कृषबल्लभ सिंह, सदन प्रसाद सिंह, रामनारायण सिंह, त्रिपुरेंद्र सिंह, पुनील सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, यशवंत सिंह पटेल एवं अभिनन्दन राय शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है