गायब पत्नी को खोजने की गुहार लगा रहा पति

गायब पत्नी को खोजने की गुहार लगा रहा पति

By Dipankar Shriwastaw | November 25, 2025 6:37 PM

पतरघट . एक पति ने अपनी पत्नी कें गायब होने का आवेदन पतरघट थाना अध्यक्ष को देकर सकुशल बरामदगी की मांग किए जाने के साथ साथ दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. रामनगर सिरहा बस्ती निवासी ने थाना अध्यक्ष पतरघट को दिये आवेदन में कहा है कि उनकी शादी 7 वर्ष पूर्व धूमधाम से हुई थी. जिसमें 6 वर्ष का एक लड़का भी है. बाद में वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में सपरिवार रहता था. जहां मकान मालिक से उनकी पत्नी का तालमेल होने पर तीन माह पूर्व से अपनी पत्नी व परिवार के साथ रहनें लगा. इस दौरान बीते शुक्रवार को मजदूरी कर वह जब शाम घर लौटा तो घर पर उनका 6 वर्षीय लड़का ही मौजूद था. पत्नी को घर पर नहीं देख अपनी मां से उसके संबंध में जानकारी ली तो मां बोली कि कहीं आस-पड़ोस में गईं होगी. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर खोजबीन करनें लगा तथा रिश्तेदारों के घर भी संपर्क किया. लेकिन अब तक पता नहीं चलनें पर स्थानीय थाना में आवेदन देकर सनहा दर्ज करने की मांग की है. थाना अध्यक्ष शशिकुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर सनहा दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है