जमीन विवाद में घर में लगायी आग, सबकुछ खाक
जमीन विवाद में घर में लगायी आग, सबकुछ खाक
सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के सरौनी मधेपुरा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 मैना पट्टी गांव में बीते बुधवार की रात जमीन विवाद के कारण एक फूस के घर में आग लगाने का मामला सामने आया है. जिससे घर में रखे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी और मवेशी बाल-बाल बचा. घटना के बाद पीडित गृहस्वामी मैना पट्टी गांव निवासी रघुनंदन मेहता ने बसनही थाने में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाने में दिए आवेदन के अनुसार बुधवार की रात सपरिवार घर में सोया हुआ था. पड़ोसी राजकुमार मेहता, योगेंद्र मेहता एवं रीना देवी घर में आग लगा कर भाग निकला. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर में रखे दैनिक उपयोग की सभी वस्तु अनाज, कपड़ा ,बर्तन सहित सभी जरूरी सामान जलाकर राख हो गया. हालांकि आग लगने के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर किसी तरह काबू पाया गया. लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं पीड़ित बताया कि बीते दो दिन पहले जमीन विवाद मामले को लेकर गांव में पंचायत हुई थी. जिसमें सरपंच सहित पंचों ने हमें 1 नवंबर तक का समय दिया गया था घर हटाने के लिए. लेकिन सभी उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा कहा गया कि घर हटाओ नहीं तो आग लगा देगें. महज डेढ़ धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. घटना के बाबत बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
