अंडर – 14 बालक टेबल टेनिस में हिमांशु ने जीता मुकाबला

अंडर - 14 बालक टेबल टेनिस में हिमांशु ने जीता मुकाबला

By Dipankar Shriwastaw | October 13, 2025 5:52 PM

डीएवी पब्लिक स्कूल ने जोनल स्पोर्टस मीट में टेबल टेनिस का जीता खिताब सहरसा . शारीरिक फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक कौशल के विकास, जीवन में जीत-हार को समान भाव से स्वीकारने की भावना व एकाग्रता व अनुशासन को प्रोत्साहित करने के लिए डीएवी जोनल स्पोर्टस मीट का आयोजन डीएवी पब्लिक स्कूल इटवा नगर बेगुसराय में आयोजित किया गया. इस दो दिवसीय खेल महाकुंभ में बिहार प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों से चयनित अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग के लगभग 16 सौ प्रतिभागी ने विभिन्न खेल फुटबाल, खो-खो, कबड्डी, शूटिंग, बैडमिंटन, रोलर स्केटिंग, शतरंज, योग, टेबल टेनिस जैसी विविध प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसका उद्देश्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है. जिसमें डीएवी सहरसा ने अंडर-14 बालक टेबल टेनिस में विनर का खिताब जीता. डीएवी सहरसा के हिमांशु राज ने सेमीफाइनल में डीएवी बीएसईबी पटना व फाइनल में डीएवी दरभंगा को हराकर यह खिताब जीता. हिमांशु राज का चयन राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. जो डीएवी सहरसा के लिए गर्व की बात है. प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने विजेता खिलाडी, उनके अभिभावक एवं शारीरिक शिक्षक चिंटू चंदन के प्रति आभार व्यक्त किया. प्राचार्य ने बताया कि डीएवी राष्ट्रीय खेल नई दिल्ली को स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है