हाइटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिरी, विद्युत आपूर्ति बाधित

हाइटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिरी, विद्युत आपूर्ति बाधित

By Dipankar Shriwastaw | October 17, 2025 6:22 PM

आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 107 बायपास मार्ग को कर दिया जाम सोनवर्षाराज. नगर पंचायत क्षेत्र के मनोरी महादलित टोला के समीप बीते गुरुवार की रात हाइटेंशन तार टूटकर सड़क पर गिर जाने से टोले में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी. जिसके बाद शुक्रवार की दोपहर आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 107 बायपास मार्ग को जाम कर दिया. आवागमन पूरी तरह बाधित होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. ग्रामीणों ने बताया कि एनएच 107 बायपास सड़क निर्माण कार्य में लगे हाइवा ट्रक के तार से टकरा जाने के कारण हाइटेंशन तार टूट गया. देर रात होने की वजह से आसपास लोग मौजूद नहीं थे. अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. आक्रोशित लोगों ने विभागीय लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कई बार विभाग को तार टूटने की सूचना दी गयी. बावजूद घंटों बीत जाने के बाद तार को दुरुस्त नहीं किया गया. हालांकि सड़क जाम की सूचना के बाद बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त तार की मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति बहाल की. मरम्मत कार्य पूर्ण होने के बाद लोगों ने जाम हटाया और यातायात सामान्य हो सका. ग्रामीणों ने विभाग से हाइटेंशन तारों की ऊंचाई बढ़ाने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने की भी मांग की. मालूम हो कि कुछ दिन पहले उक्त टोले के समीप ही एक कंटेनर ट्रक के गुजरने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से ट्रक में करेंट दौड़ गया था. इस दौरान पास से गुजर रहे एक ग्रामीण पशु चिकित्सक उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है