तेज रफ्तार का कहर, स्कूल वैन से टकराई स्कार्पियो, आठ घायल

तेज रफ्तार का कहर, स्कूल वैन से टकराई स्कार्पियो, आठ घायल

By Dipankar Shriwastaw | December 19, 2025 6:40 PM

एक बच्चे व स्कूल वैन चालक की हालत गंभीर सहरसा . सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा स्थित श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल के समीप बायपास सड़क पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बच्चों को घर छोड़ने जा रहे एनएस पब्लिक स्कूल के एक स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वैन पलट गयी. दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे जख्मी हो गये. जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्कूल वैन बच्चों को घर छोड़ने के लिए बायपास सड़क से नीचे उतर रही थी. इसी दौरान मधेपुरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन सड़क किनारे पलट गयी. वैन में सवार बच्चे चीख-पुकार करने लगे. जिससे आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े. राहत व बचाव कार्य शुरू किया. दुर्घटना में स्कार्पियो सवार मधेपुरा निवासी दिलखुश कुमार व चिंटू कुमार भी जख्मी हो गये. वहीं स्कूल वैन चालक अमरपुर निवासी सुभाष कुमार भी इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गया. वैन में सवार कई बच्चों को भी चोटें आयी है. घायलों में स्कूली छात्र आरूष कुमार की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. तत्काल इलाज के लिए आनन-फानन में सभी घायलों को पास स्थित श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल परिसर में परिजनों व स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. हादसे की खबर सुनकर अभिभावक अपने-अपने बच्चों की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचते रहे. अस्पताल के मीडिया प्रभारी संतोष सिंह तोमर ने बताया कि दुर्घटना में घायल पांच बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है. वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है और उस बच्चे का पैर भी टूट गया है. जिसका इलाज डॉक्टरों की टीम लगातार कर रही है. उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी डॉक्टर बच्चे के बेहतर इलाज में तत्परता से लगे हुए हैं व स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. हादसे के बाद स्कार्पियो चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गये. लोगों ने बताया कि स्कार्पियो काफी तेज रफ्तार में थी. बच्चों ने भी बताया कि स्कार्पियो चालक गाड़ी चलाते समय मोबाइल से रील बना रहा था एवं इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. जब स्कूल वैन बायपास से नीचे उतर रही थी उसी समय तेज गति से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. वहीं गंभीर रूप से जख्मी बच्चे के दादा हटिया गाछी मानस नगर निवासी शशिभूषण ठाकुर ने इस घटना पर स्कूल प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चे को स्कूल पढ़ाने भेजते हैं. स्कूल प्रशासन बच्चे को लाने एवं ले जाने के लिए निर्धारित रुपये लेती है. उनका बच्चा स्कूल एवं घटना स्थल के बीच में है. जबकि जहां दुर्घटना हुई है वह उनके घर के काफी दूर है. स्कूल प्रशासन बच्चे को पूरा शहर भ्रमण कर पहुंचाती है. जबकि निकट के बच्चे को पहले घर छोड़ना चाहिए. ऐसा किया गया होता तो उनका बच्चा सुरक्षित घर लौटता. स्कूल प्रशासन के बड़ी लापरवाही से यह घटना हुई है. जो गंभीर बात है. आज उनका बच्चा गंभीर स्थिति में इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है