स्वस्थ युवा ही स्वस्थ समाज व मजबूत राष्ट्र की है नींवः डीएम

स्वस्थ युवा ही स्वस्थ समाज व मजबूत राष्ट्र की है नींवः डीएम

By Dipankar Shriwastaw | October 17, 2025 5:50 PM

प्रमंडलीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ स्वीप कोषांग की ओर से मतदान को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान सहरसा . स्टेडियम में शुक्रवार को अत्यंत उत्साह व जोश के साथ प्रमंडलीय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया. जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल ना केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी ऊर्जावान बनाता है. स्वस्थ युवा ही स्वस्थ समाज व मजबूत राष्ट्र की नींव हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करती है व समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है. कार्यक्रम के दौरान वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए सह जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पदाधिकारी, शिक्षक, खेल प्रेमी व नागरिक मौजूद थे. सभी ने इस आयोजन की सराहना की व खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी. इस अवसर पर स्वीप कोषांग की ओर से मौजूद सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, दर्शकों व नागरिकों से मतदाता जागरूकता से जुड़ा विशेष संदेश साझा किया गया. स्वीप टीम ने सभी से लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाते हुए विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. संदेश दिया कि आपका एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है. सभी मतदाता मतदान के दिन मतदान केंद्र पर अवश्य जाएं व अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. स्वीप कोषांग के अधिकारियों ने बताया कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य भी है. समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर युवा, महिला व प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिससे शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके. कार्यक्रम स्थल पर मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर, बैनर व स्लोगन प्रदर्शित किये गये. जिनसे सभी मौजूद लोगों को प्रेरणा मिली. कई खिलाड़ियों ने भी मतदान जागरूकता के नारों के साथ रैली निकाली व लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है