वंचित समूह के लोगों के विकास के लिए सरकार संकल्पित
वंचित समूह के लोगों के विकास के लिए सरकार संकल्पित
विशेष विकास शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण एवं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सौरबाजार . अनुसुचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग द्वारा महादलितों के विकास के लिए पंचायत में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अच्छापन के लिए मंगलवार को सौरबाजार प्रखंड मुख्यालय सभागार में विशेष विकास शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण एवं एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें महादलित टोला के विकास के लिए विशेष रूप से काम करने पर विचार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर 19 अप्रैल से सभी पंचायतों में आयोजित किया जायेगा. जिसका मुख्य उद्देश्य वहां के वंचित समुदायों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है. शिविर में संबंधित सरकारी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. वह स्थानीय लोगों की शिकायतें सुनेंगे और मौके पर ही उसका समाधान सुनिश्चित करेंगे. इस विकास शिविर में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाएं जैसे आवास, राशन कार्ड, वृद्धा, दिव्यांग एवं विधवा पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभयोजना, शौचालय निर्माण, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य सेवाएं, श्रमिक कार्ड, कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना, शिक्षा संबंधी सहायता एवं अन्य सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी लाभार्थियों को दी जायेगी. ताकि वे इनका पूरा लाभ उठा सकें. शिविर में आये सभी लोगों का जिनका आधार कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि अन्य समस्याओं का उपस्थित संबंधित कर्मचारी तुरंत दुरुस्त करेंगे. उप विकास आयुक्त संजय निराला की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ बीरेंद्र कुमार, सीओ विद्याचरण समेत सभी विकास मित्र और एवं कार्यालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
