थाना से कुछ ही दूरी पर तीन गोदामों से लाखों का माल चोरी, दुकानदारों में आक्रोश

थाना से कुछ ही दूरी पर तीन गोदामों से लाखों का माल चोरी,

By Dipankar Shriwastaw | November 18, 2025 6:09 PM

सलखुआ बाजार में खाद-बीज गोदामों में सेंधमारी सलखुआ . क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. जिससे स्थानीय दुकानदारों में दहशत है. लोगों का कहना है कि सलखुआ में अब चोर चुस्त, प्रशासन सुस्त वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है. सोमवार की रात थाना से महज कुछ ही दूरी पर तीन खाद-बीज गोदामों में सेंधमारी की बड़ी वारदात ने पूरे बाजार में सनसनी फैला दी. चोरों ने सुनियोजित तरीके से तीनों गोदामों के गेट तोड़े और पीछे की दीवार में सेंध लगाकर लाखों रुपये का खाद, उर्वरक और बीज चुरा लिया. पीड़ितों में उमा फर्टिलाइजर के प्रोप्राइटर विनोद कुमार यादव, नेहा ट्रेडर्स के प्रोप्राइटर सुनील कुमार तथा मां शारदे खाद-बीज भंडार के प्रोप्राइटर सुशील यादव शामिल हैं. सुनील कुमार के अनुसार उनके गोदाम से करीब 15 बोरा यूरिया खाद और अन्य सामग्री चोरी हुई. विनोद कुमार यादव ने बताया कि चोर उनके गोदाम से मक्का और गेहूं का बीज ले गये. जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है. वहीं सुशील यादव ने भी गोदाम का ताला तोड़े जाने की पुष्टि की. मंगलवार सुबह जब तीनों ने अपने गोदाम खोलने गये तो पाया कि गेट टूटा हुआ था और पीछे दीवार में बड़ी सेंध लगी थी, जबकि ज्यादातर माल गायब था. घटना ने बाजार के व्यापारियों में भारी नाराजगी पैदा कर दी है. पीड़ितों ने अलग-अलग आवेदन सलखुआ थाना में जमा किया है और तत्काल कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है