आने वाली पीढियों को दें अच्छी शिक्षा, जिससे बन सके अच्छी पीढ़ीः डीएम
आने वाली पीढियों को दें अच्छी शिक्षा, जिससे बन सके अच्छी पीढ़ीः डीएम
1340 विशिष्ट शिक्षकों को जिलाधिकारी व विधायक ने सौंपा नियुक्ति पत्र महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने शिक्षकों को दी बधाई सहरसा . पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रेक्षा गृह में शनिवार को विशिष्ट शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसके तहत 1340 प्रारंभिक शिक्षकों, 31 माध्यमिक शिक्षकों एवं पांच उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों को जिलाधिकारी वैभव चौधरी, महिषी विधायक गुंजेश्वर साह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर संबोधित करते जिलाधिकारी ने नियुक्ति पत्र पाने वाले विशिष्ट शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. साथ ही दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षक अभिभावक के समान विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए जवाबदेह होते हैं. शिक्षकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे विद्यालय में उत्कृष्ट कोटि के शैक्षणिक प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें. जिससे वे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बने एवं प्रत्येक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित हो. उन्होंने कहा कि विशिष्ट परीक्षा का परिणाम आपकी मेहनत का फल है. राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री ने रोजगार बढ़ाने की नीति के तहत योग्य शिक्षकों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया है. आपका दायित्व एवं जिम्मेदारी दोनों बढ़ा है. आप दोगुनी रफ्तार से बच्चों को पढ़ाएं. शिक्षा व्यवस्था सभ्य समाज की रीढ होती है. आने वाली पीढियों को अच्छी शिक्षा दें जिससे अच्छी पीढ़ी बन सके. अच्छी शिक्षा देकर उनके निर्माण का दायित्व शिक्षकों पर ही है. महिषी विधायक श्री साह ने नियुक्ति पत्र पाने वाले विशिष्ट शिक्षकों को बधाई एवं कर्तव्य निर्वहन के लिए शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि इस धरती पर भगवान से भी बढ़कर शिक्षक हैं. लेकिन आजकल यह सम्मान घटता जा रहा है. इस पर ध्यान देने की विशेष आवश्यकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को मदद पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल में न्यूनतम वेतन पर कार्य करने वाले योग्य शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं. जबकि सरकार द्वारा अत्यधिक वेतन देने के बावजूद गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिलना दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने शिक्षकों से समय पर स्कूल पहुंचने एवं बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की अपील की. उन्होंने कहा कि आप अच्छे कर्म करेंगे तो आपके बच्चे भी संस्करवान होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने सभी अतिथियों एवं शिक्षकों का स्वागत करते धन्यवाद ज्ञापन किया. वहीं सदर एसडीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा समाज के लिए शिक्षकों को विशेष भार प्रदान किया गया है. जो दायित्व मिला है उसको पूर्ण अनुशासन के साथ निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि आपका निर्णय समाज में अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने की हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
