उद्यमियों से हुआ सीधा संवाद, समस्याओं पर निदान की पहल

उद्यमियों से हुआ सीधा संवाद, समस्याओं पर निदान की पहल

By Dipankar Shriwastaw | December 29, 2025 6:20 PM

उद्योग संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन सहरसा . समाहरणालय सभागार में सात निश्चय दो समृद्ध गांव विकसित शहर के तहत उद्योग संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशन में सोमवार को किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों की समस्या को समझना व जिले में औद्योगिक विकास की हर सुविधा उपलब्ध कराना था. कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मुकेश कुमार ने औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज व अन्य लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की. अपर समाहर्त्ता निशांत ने उद्यमियों से सीधा संवाद करते उनकी मार्केटिंग, क्वालिटी मेंटेनेस, ब्राडिंग, पैकेजिंग व परिवहन से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही इस प्रकार ही उद्यमी संवाद कार्यक्रम प्रत्येक माह आयोजित करने की आवश्यकता जतायी. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक आयुक्त कर व वाणिज्य, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, उप महाप्रबंधक बियाडा, डीडीएम नाबार्ड मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है