918 बकाया राशि वालों की काटी गयी बिजली व 50 पर प्राथमिकी दर्ज
918 बकाया राशि वालों की काटी गयी बिजली व 50 पर प्राथमिकी दर्ज
सहरसा . मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना से लोगों को 125 यूनिट निशुल्क बिजली दी जा रही है. इसके बाद भी पहले के बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है व बिजली चोरी की जा रही है. जानकारी देते विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के कार्यपालक अभियंता ई अमित कुमार ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर बकाया बिल वसूली से लेकर बिजली चोरी को लेकर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड गंभीर हो गया है. जिसकी दो माह से अधिक की बकाया राशि है, वैसे उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है. उन्होंने शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं से बकाया बिल की राशि जमा करने व 125 यूनिट निशुल्क बिजली मिलने के बाद भी उपभोक्ताओं से विद्युत चोरी न करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बकाया बिल वसूली के लिए चालू माह दिसंबर से विशेष अभियान शुरू है. यह अभियान मार्च तक चलेगा. इसके लिए मुख्यालय स्तर से प्रत्येक प्रशाखा में तीन कर्मी केवल बिजली काटने के लिए दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि कि नवंबर में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के तहत लगभग 918 लोगों की बिजली काटी गयी है. इसके अतिरिक्त विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान में 50 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें शहरी क्षेत्र में तीन, सहरसा ग्रामीण 30 व सौरबाजार मे 17 शामिल हैं. उन्होंने बताया कि राजस्व वसूली व विद्युत चोरी के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाया जायेगा. जिसमें सभी बकायेदारों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
