सहरसा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा
मतदान केंद्रों की व्यवस्था देखी.
व्यवस्था से दिखे संतुष्ट सहरसा आगामी छह नवंबर को जिले के चार विधानसभा में होने वाले मतदान को लेकर जिले के सभी विधानसभाओं के लिए प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रेक्षक लगातार संबंधित विधानसभा क्षेत्र जाकर वेनरेबल मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में 75 सहरसा विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक मंजू राजपाल ने गुरुवार को वेनरेबल मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्था देखी. संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ से जानकारी ली एवं ग्रामीणों से भी पूछताछ की. मतदान केंद्र की व्यवस्था से सामान प्रेक्षक संतुष्ट नजर आये. मौके पर सदर एसडीओ श्रेयांश तिवारी, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
