गैस सिलेंडर फटा, घर में रखा लाखों का समान राख
गैस सिलेंडर फटा, घर में रखा लाखों का समान राख
रसोई घर समेत घर में रखा सभी सामान जलकर राख सौरबाजार . गैस सिलेंडर फटने से रसोई घर समेत घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. घटना बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत स्थित मंदिर टोला वार्ड नंबर 8 में शुक्रवार रात की है. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक पंकज कुमार के घर में शुक्रवार रात खाना बनाने के लिए ज्यों ही उनकी पत्नी ने गैस चालू कर माचिस जलायी. एकाएक आग निकलने लगी. जबतक वे कुछ समझ पाती, पूरे कमरे में आग की लपेट दौड़ने लगी. वह किसी तरह जान बचाकर बाहर भागी. आग लगने के बाद सिलिंडर फट गया और पूरा आंगन घर आग से भर गया. आग की लपेट इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों की हिम्मत नहीं हो रही थी कि आग बुझा सके. बाद में भारी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन तब-तब घर में रखा अनाज, कपड़ा, महत्वपूर्ण कागजात, जेवरात समेत अन्य लाखों रुपये का सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया था. अब स्थिति यह है कि पीड़ित परिवार के घर में खाने के लाले पड़े हैं. गृहस्वामी पंकज कुमार पासवान ने सरकार के अधिकारियों को आवेदन देकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. मौके पर स्थानीय सरपंच श्रवण पोद्दार ने पहुंचकर सहरसा में संचालित राजा इंडेन गैस एजेंसी जहां से यह सिलिंडर शुक्रवार को लाया गया था, उनके अधिकारियों से भी जांच कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह की घटना में गैस एजेंसी संचालकों की भी कहीं ना कहीं गलती है. उसे कमजोर चदरा वाले सिलेंडर को पहले उपयोग से हटा देना चाहिए. कमजोर चदरा वाले सिलेंडर रहने के कारण ही वह फटता है और इस तरह की घटना होती है. वापस लौटी दमकल की गाड़ी घटना की सूचना पर अग्निशामक वाहन की टीम आ रही थी. लेकिन सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर खजुरी गांव के सामने समपार फाटक संख्या 98 सी पर अंडरपास पुल में गाड़ी पास नहीं करने के कारण उसे वहां से लौटना पड़ा. बाद में सौरबाजार थाना से छोटे वाहन को बुलाया गया. लेकिन तब-तब काफी देर हो चुकी थी. यह अंडरपास पुल यहां खजुरी पंचायत के लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है. कोई बड़ी घटना होने पर अग्निशाम की गाड़ी भी गांव नहीं आ पाती है और न बड़ा ट्रक पास करता है. ऐसे में रेलवे के अधिकारियों को एक बार इसपर विचार करने की जरूरत है. पीड़ित ने बैजनाथपुर थाना और सौरबाजार अंचल में आवेदन देकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग अधिकारियों से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
