सूखा नशा से आने वाली पीढ़िया हाे जायेगी समाप्त
सूखा नशा से आने वाली पीढ़िया हाे जायेगी समाप्त
नशा मुक्त अभियान को लेकर बढ़ल हाथ के बैनर तले किया जा रहा जागरूक लोगों को दिला रही शपथ सहरसा . नशा मुक्ति को लेकर युवाओं की टोली नशा मुक्त के लिए शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुंकार भर रही है. बढ़ल हाथ के बैनर तले युवा रौशन माधव के नेतृत्व में नशा एक अभिशाप है की मुहिम छेड़ कर युवा वर्गों में जागरूकता अभियान चला रही है. युवाओं की टोली गांव-गांव घूम कर युवाओं को जागरूक कर रही है. यह जागरूकता अभियान जहां भी चल रही है, वहां युवाओं को शपथ ग्रहण कराया जा रहा है कि युवा नशा से दूर रहे. युवा समाजसेवी रौशन व संस्थापक सदस्य टिंकू मैथिल, अंशु मिश्रा, शंकर चौधरी ने कहा कि आज समाज में सूखा नशा इस तरह अपना पैर फैला रहा है कि आने वाली पीढ़िया भी समाप्त होती दिख रही है. यह स्थिति भयावह होते जा रही है. समय रहते इस पर लगाम नहीं लगाया गया तो समाज कहीं का नहीं बचेगा. रौशन ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक कोई ऐसा कस्बा नहीं है जो नशा से अछूता है. गांव गांव घूमकर लोगों से हस्ताक्षर भी कराया जा रहा है. सूखा नशा टेबलेट, स्मैक, सुलेशन सहित अन्य नशा आज के युवाओं को बर्बाद कर रही है. बढ़ल हाथ के संस्थापक सदस्यों ने कहा कि अभियान हर गांव तक पहुंच रहा है. अभिभावकों से विचार विमर्श भी किया जा रहा है कि कैसे समाज को बचाया जाये. सोमवार को रौशन माधव के नेतृत्व में युवाओं ने महिषी, बलुवाहा, लौहार, तेलहर, खजूरी, बल्ही,चपराम, अनरी, बघवा, चैनपुर, सिहौल सहित कई गांवों में जाकर लोगो को जागरूक किया. जागरूकता अभियान को बहुत लोगो का समर्थन मिल रहा है. खजूरी से राजेश कुमार, सेवक प्रभाकर योग शिक्षक, शिवम, नीरज मिश्रा, अरुण मिश्रा, चपराम से, मनकील, यदुनंदन सिंह, सुधीर राम, पांडव जी, अनरी से मो रहमान, मो सबरे आलम, मो अकबर, मो तौसिफ, बघवा से अमित राय, सुधीर झा, सूरज झा, संभव झा, रोशन राय उर्फ पिट्टू, पिंटू राय, शिव शंकर राय, ब्रजेश राय, कैलाश झा, मनीष झा, अभिषेक, बाबू, राहुल, कृष्ण कुमार, राम सुरेश राय, सुमित झा, गोपाल साह, चैनपुर से धीरज ठाकुर, सोनू मिश्रा, दीप नारायण ठाकुर, मणिकांत ठाकुर, अशोक झा, नमामि शंकर, सिहौल से पिक्कू मिश्रा, सागर, सूरज, आशीष, नीरज, सत्यम, चंदन, सागर कामत सहित सैकड़ों युवा अभिभावकों ने समर्थन दिया व नशा मुक्त समाज के लिए संकल्प लिया. फोटो – सहरसा 09 – युवाओं को जागरूक करते सदस्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
