रंगोली से लेकर नृत्य-नाटिका तक छाया उत्सव का उल्लास
रंगोली से लेकर नृत्य-नाटिका तक छाया उत्सव का उल्लास
द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में दीपोत्सव की जगमगाहट सिमरी बख्तियारपुर . नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पुरानी स्टेट बैंक गली स्थित द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में शनिवार को दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल परिसर दीपों और रंगोलियों से सजाया गया, जहां विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से दीपोत्सव का आनंद लिया.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुई. इसके बाद बच्चों ने दीपावली की थीम पर रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. एक से बढ़कर एक रंगोली डिजाइनों ने सबका मन मोह लिया. इसी क्रम में छठ पूजा की पवित्रता और आस्था को प्रदर्शित करती नृत्य-नाटिका ‘छठी मइया के गीत ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. इस अवसर पर स्कूल के मैनेजमेंट हेड सुमित गुप्ता ने बच्चों को दीपावली और छठ पूजा के सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व से परिचित कराया. उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ पूजा खुशियां और एकता का प्रतीक हैं. हमें इन त्योहारों को मिलजुलकर मनाना चाहिए, ताकि समाज में प्रेम और सौहार्द बना रहे. कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन की ओर से शिक्षकों को उपहार भेंट किए गए तथा बच्चों के बीच मिठाई वितरण किया गया. मिठाई और उपहार पाकर बच्चे एवं शिक्षक सभी उत्साहित नजर आये. दीपोत्सव के तहत कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं प्री-नर्सरी और नर्सरी वर्ग के नन्हे-मुन्नों ने दीया और मोमबत्ती सजाकर दीपावली मनाई, जिससे पूरा परिसर रौशनी से जगमगा उठा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
