चोरी की चार बाइक एक साथ बरामद

चोरी की चार बाइक एक साथ बरामद

By Dipankar Shriwastaw | October 19, 2025 6:06 PM

पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न हिस्सों में बीते एक माह के अंदर लगातार बाइक चोरी की घटना से आमजनों में काफी दहशत व्याप्त हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने काफी तत्परता दिखाते हुए अलग-अलग जगहों से चोरी हुई चार बाइक एक साथ बरामद करने में सफलता पायी है. थाना अध्यक्ष पस्तपार विजय कुमार पासवान ने बताया कि चारों बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने अलग-अलग मामला दर्ज किया था. जिसके आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पस्तपार थाना में चोरी की गई दो स्पलेंडर बाइक को सखुआ नहर के पास से व एक चोरी गयी बाइक सबैला विश्वकर्मा चौक के समीप मुर्गा फॉर्म के पास से बरामद किया है. जबकि 16 अक्तूबर को चोरी हुई बाइक के मामल में पस्तपार थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में मधेपुरा जिला अंतर्गत परमानंदपुर थाना क्षेत्र से जब्त किया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि बाइक बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा गिरोह के उद्भेदन के लिए कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है