बख्तियारपुर में चोरों का तांडव, एक ही रात चार घरों को बनाया निशाना
एक ही रात चार घरों को बनाया निशाना
सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत में शनिवार देर रात बेखौफ चोरों ने एक ही रात में चार घरों को अपना निशाना बनाते लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस सिलसिलेवार चोरी की घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. चोरों ने नगदी, मोबाइल फोन एवं सोने-चांदी के कीमती जेवरात चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है. एक-एक कर चार घरों में बोला धावा
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता रितेश रंजन मौके पर पहुंचे एवं पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने इस घटना को लेकर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये. रितेश रंजन ने कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर जल्द से जल्द लगाम लगे. जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके. वहीं सूचना पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सभी पीड़ितों से घटना की विस्तृत जानकारी ली एवं भरोसा दिलाया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. फिलहाल एक ही रात में चार घरों में हुई इस बड़ी चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश भी व्याप्त है. लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
