10 एकड़ धान की फसल में लगी आग, लाखों की क्षति, किसान हताश
गुरुवार की देर रात पामा बहियार स्थित एक बगीचा में रखे 12 एकड़ खेत की धान की फसल में आग लगने से पीड़ित किसान को लाखों की क्षति हो गयी.
आग लगने का कारण अज्ञात
पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत पामा पंचायत स्थित वार्ड 10 में गुरुवार की देर रात पामा बहियार स्थित एक बगीचा में रखे 12 एकड़ खेत की धान की फसल में आग लगने से पीड़ित किसान को लाखों की क्षति हो गयी. आग पर काबू पाने की कोशिश के बाद दो एकड़ धान की फसल जलने से बच गयी. वहीं धान की टाल में आग किस कारण तथा किसने लगायी है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. पामा पंचायत स्थित वार्ड 10 के निवासी किसान रणविजय कुमार ने बताया कि वे अपने घर में सो रहे थे. देर रात जानकारी मिली कि उनके बगीचा में रखे धान की टाल में आग लग गयी है. सूचना पाकर हम लोग मौके पर पहुंचकर मोटर के पानी से आग पर काबू पाने का हरसंभव प्रयास किया. जब तक आग पर काबू पाता, तब तक लगभग 10 एकड़ धान की फसल जलकर बर्बाद हो चुकी थी. मात्र दो एकड़ का धान बच पाया.पीड़ित किसान रणविजय कुमार ने बताया कि उनकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं हैं और किसी पर कोई शक नहीं है. धान की टाल में आग लगने से लाखों की क्षति होने की बात कही है. आग लगने की सूचना पाकर शुक्रवार को सीओ प्रिंस प्रकाश एवं पस्तपार थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा पीड़ित किसान से भी आग लगने के कारणों की जानकारी ली, लेकिन कारणों का खुलासा नहीं हो सका. पीड़ित किसान ने सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलवाने की मांग की. इस बाबत सीओ प्रिंस प्रकाश ने पीड़ित किसान को आवेदन दिये जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई करते सरकारी स्तर से हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
