उद्घाटन के लिए फाइनल, पीएमओ की मंजूरी का इंतजार

उद्घाटन के लिए फाइनल, पीएमओ की मंजूरी का इंतजार

By Dipankar Shriwastaw | April 10, 2025 6:15 PM

पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर सहित अन्य रेल अधिकारियों ने अमृत भारत स्टेशन का किया निरीक्षण उद्घाटन को लेकर लगातार हो रहा सहरसा में अधिकारियों का दौरा सहरसा. सहरसा जंक्शन पर अमृतसर स्टेशन का नया भवन बनकर तैयार है. उद्घाटन से पूर्व सहरसा में अमृत भारत स्टेशन के नये भवन का लगातार रेल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. हालांकि उद्घाटन के लिए नये भवन को फाइनल कर दिया गया है. लेकिन अधिकारियों को पीएमओ के मंजूरी का इंतजार है. वैसे यहां बता दें कि 24 अप्रैल को अमृत भारत स्टेशन के उद्घाटन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. बस उद्घाटन के लिए पीएमओ कार्यालय से हरी झंडी का इंतजार है. प्रमुख मुख्य इंजीनियर ने किया निरीक्षण गुरुवार को पूर्व मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य इंजीनियर शैलेश वर्मा सहरसा जंक्शन पहुंचे. जहां उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के भवन का निरीक्षण किया. साथ में पूर्व मध्य रेलवे के डिप्टी सीपीएम गति शक्ति शैलेश तिवारी, समस्तीपुर डिवीजन के सीनियर डीइएन 3 उत्कर्ष कुमार, सहायक मंडल इंजीनियर सहरसा बीके विभूति, ओम कंस्ट्रक्शन के गुड्डू सिंह, स्टेशन अधीक्षक सुभाष चंद्र झा सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. सहरसा जंक्शन पहुंचे रेल अधिकारियों ने भवन का निरीक्षण किया. इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया व ग्रीन एरिया का निरीक्षण किया. इसके अलावा ग्रीन एरिया व सेंसर युक्त शौचालय देखकर काफी खुश हुए. समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित होगा जंक्शन रेल अधिकारियों ने निरीक्षण के बाद कहा कि अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों के यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्र पर केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास के विजन से प्रेरित होगा. पुनर्विकास कार्य से अच्छी तरह से सुव्यवस्थित यातायात सुविधा, इंटर-मोडल एकीकरण और यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए अच्छी तरह से डिजाइन किए गए चिन्हों को सुनिश्चित करने के साथ-साथ यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टेशन भवनों का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला से प्रेरित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है