धान खरीद के लिए किसानों को करेंगे जागरूक
धान खरीद के लिए किसानों को करेंगे जागरूक
व्यापार मंडल प्रबंधक समिति की बैठक में धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने पर विचार सौरबाजार . धान खरीद समेत कई अन्य मुद्दे को लेकर सौरबाजार व्यापार मंडल प्रबंध समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में धान खरीद में तेजी लाने को लेकर विचार-विमर्श करने के साथ-साथ खरीद के लिए किसानों को भी जागरूक करने की रणनीति पर भी विचार किया गया. बीसीओ किशोर कुमार कौशल ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर व्यापार मंडल के माध्यम से प्रखंड के सभी पंचायतों के किसान अपना धान बेच सकेंगे. इसके लिए किसानों को अपने जमीन का रसीद, आधार कार्ड, किसान रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल के साथ किसी वसुधा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन की प्रति व्यापार मंडल अध्यक्ष के पास जमा कर अपना धान बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर भी सभी पैक्स में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू है वहां भी किसान अपना धान बेच सकते हैं. मौके पर पैक्स अध्यक्ष पवन कुमार, संतोष कुमार, महेंद्र यादव, समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
