सड़क दुर्घटना में जख्मी किसान की मौत

सड़क दुर्घटना में मंगलवार की शाम पस्तपार पंचायत अंतर्गत ठाड़ी बस्ती स्थित वार्ड 8 के निवासी युवा किसान 40 वर्षीय अजय यादव की मौत होने से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है.

By Dipankar Shriwastaw | April 16, 2025 6:27 PM

गांव में पसरा है मातमी सन्नाटा, परिजनों का हाल बेहाल पतरघट. सड़क दुर्घटना में मंगलवार की शाम पस्तपार पंचायत अंतर्गत ठाड़ी बस्ती स्थित वार्ड 8 के निवासी युवा किसान 40 वर्षीय अजय यादव की मौत होने से गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. युवक का शव घर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से सभी सगे संबंधियों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. मिली जानकारी के अनुसार, ठाड़ी बस्ती निवासी अजय कुमार यादव अपनी बाइक से सोमवार की शाम पस्तपार बाजार गया हुआ था. उसी दौरान पस्तपार बंधा सड़क मार्ग पर बेलदारी बस्ती के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गिर जाने से अजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा जख्मी अजय कुमार को आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा ले जाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा जख्मी का तत्काल प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया. वहां से सहरसा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को अजय यादव की मौत हो गयी. सहरसा से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों द्वारा शव घर लाया गया. शव के घर पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. अजय यादव को मुखाग्नि उनके 8 वर्षीय इकलौते पुत्र ने दी. ठाड़ी निवासी रामू यादव के दो पुत्र में अजय यादव सबसे बड़ा था व अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ पुत्र था. खेती गृहस्थी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. अजय की सड़क दुर्घटना में मौत होने से पिता रामू यादव, मां उषा देवी, पत्नी रानी देवी सहित पुत्री व पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक को सात पुत्री के बाद एक पुत्र है. सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिप सदस्य डाॅ मिथिलेश कुमार राणा, मुखिया पति राजीव कुमार उर्फ मंटू यादव, सरपंच पति अरविंद यादव, पैक्स अध्यक्ष उत्तम सिंह, पंसस मो ओवेज, महेंद्र चरण यादव, दिनेश यादव, संतोष यादव सहित कई ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. फोटो – सहरसा 03 – परिजनों को सांत्वना देते ग्रामीण. फोटो – सहरसा 04 – मृतक का फाइल फोटो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है