संविधान में सबों को मिला है समान अधिकार : डॉ ललित नारायण झा

मानवाधिकार दिवस एवं लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राजेंद्र मिश्र कॉलेज में बुधवार को जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया.

By Dipankar Shriwastaw | December 10, 2025 6:58 PM

मानवाधिकार दिवस व लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध मनाया गया जागरूकता पखवाड़ा

सहरसा. मानवाधिकार दिवस एवं लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध राजेंद्र मिश्र कॉलेज में बुधवार को जागरूकता पखवाड़ा मनाया गया. कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम एवं द्वितीय इकाई ने मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य प्रो ललित नारायण मिश्र ने की. उन्होंने मानवाधिकार दिवस के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते सेहत-केंद्र द्वारा लिंग आधारित हिंसा पर भी अपना वक्तव्य दिया. उन्होंने लिंग भेद का विरोध किया एवं बताया कि आज के समाज में पुरुष एवं महिलाएं समान हैं. सभी को समान रूप से, समान अधिकार से रहने का अधिकार हमारे संविधान द्वारा प्राप्त है.

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह सेहत केंद्र नोडल पदाधिकारी डॉ अमीष कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया एवं मानवाधिकार के फायदे व उसकी जानकारियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया. इसके साथ ही डॉ अमीष कुमार ने सेहत केंद्र द्वारा लिंग आधारित जागरूकता पखवाड़ा को भी संबोधित करते छात्र-छात्राओं को बताया कि लिंग भेद गैरकानूनी है. आज के समय में कोई लिंग भेद करके किसी के प्रति चाहे वह पुरुष हो या महिला हो हिंसा करता है, तो उन्हें हमारे संविधान द्वारा अनेक धाराओं से सजा मिल सकती है. हमारा संविधान सभी को बराबर का अधिकार देता है. इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ राजीव झा, डॉ आशुतोष झा, डॉ कविता कुमारी, डॉ संजय कुमार, डॉ रामानंद रमण, डॉ अरुण कुमार, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ गोपाल साहू, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ प्रियदर्शनी, डॉ आलोक कुमार मिश्रा, डॉ सौरभ पांडेय, डॉ निशित रंजन, डॉ संजय परमार, डॉ लक्ष्मण कुमार, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ धनंजय कुमार सिंह, डॉ पूनम कुमारी, डॉ गौतम कुमार के साथ महाविद्यालय के छात्र- छात्राएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है