आंगनबाड़ी केंद्र के सभी लाभार्थियों की पोषण ट्रैकर में इंट्री आवश्यक
आंगनबाड़ी केंद्र के सभी लाभार्थियों की पोषण ट्रैकर में इंट्री आवश्यक
टीएचआर वितरण का डीपीओ ने किया निरीक्षण सत्तरकटैया. प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर सोमवार को टीएचआर का वितरण किया गया. जिसमें गर्भवती, धात्री, कुपोषित व अतिकुपोषित लाभार्थियों को निर्धारित मात्रा में सूखा राशन किया गया. टीएचआर वितरण का निरीक्षण डीपीओ पुष्पा कुमारी, सीडीपीओ राहुल कुमार मिश्रा, बीडीओ रोहित कुमार, सीओ शिखा सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों के द्वारा किया गया. डीपीओ ने सत्तर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र मेनहा मुसहरी टोला व सहरबा टोला का निरीक्षण किया. जहां सेविका रेणु कुमारी व राजकुमारी देवी द्वारा एफआरएस के माध्यम से लाभुकों को निर्धारित मात्रा में सूखा राशन दिया जा रहा था. माैके पर सेविका, सहायिका व नामांकित बच्चे मौजूद थे और बच्चों को मीनू के अनुसार पोषाहार खिलाया जा रहा था. डीपीओ ने अपनी मौजूदगी में कुछ लाभार्थी महिलाओं को एफआरएस के माध्यम से सूखा राशन का वितरण भी कराया. डीपीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के सभी लाभार्थियों की पोषण ट्रैकर में इंट्री आवश्यक है. सभी का फेस केप्चरिंग व केवाईसी कर एफआरएस के माध्यम से ही लाभ देना है. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सोनी सोनम भी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
