आपातकालीन कॉल पर त्वरित कार्रवाई करें सुनिश्चित

इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम व मेडिकल इमर्जेंसी रिस्पांस व्हीकल की कार्यप्रणाली को लेकर समीक्षा बैठक

By Dipankar Shriwastaw | December 25, 2025 10:26 PM

सहरसा. पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस उपाधीक्षक यातायात ओमप्रकाश की अध्यक्षता में इमर्जेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (इआरएसएस) एवं मेडिकल इमर्जेंसी रिस्पांस व्हीकल (एमइआरवी) की कार्यप्रणाली को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें संबंधित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया. इस दौरान आपातकालीन कॉल प्राप्त होने के बाद रिस्पॉन्स टाइम, फील्ड रिस्पॉन्स की गुणवत्ता, उपलब्ध संसाधनों की स्थिति एवं आम नागरिकों को त्वरित एवं प्रभावी सहायता उपलब्ध कराने से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. पुलिस उपाधीक्षक ने निर्देश दिया कि इआरएसएस के तहत आने वाली प्रत्येक आपातकालीन कॉल पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाये, ताकि जरूरतमंदों को समय पर मदद मिल सके. एमइआरवी वाहनों की नियमित जांच, उपकरणों की उपलब्धता तथा स्टाफ की तत्परता बनाये रखने पर भी विशेष जोर दिया गया. बैठक में वर्तमान में ठंड के मौसम एवं घने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर भी चर्चा हुई. पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि इस मौसम में लूट, छिनतई एवं गृहभेदन जैसी घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. इसे देखते हुए जिले के संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखने, रात्रि गश्ती बढ़ाने एवं अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता से ही आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा कायम रह सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है