डाकघर के सामने से हटाया गया अतिक्रमण
डाकघर के सामने से हटाया गया अतिक्रमण
By DEEPAK KUMAR |
August 9, 2025 12:27 AM
जाम की समस्या से मिलेगी राहत
...
सिमरी बख्तियारपुर. मुख्य डाकघर सिमरी बख्तियारपुर के सामने और कोने पर लंबे समय से लगे ठेले-खोमचों से उत्पन्न जाम की समस्या आखिरकार शुक्रवार को दूर हो गयी. नगर परिषद ईओ रामविलास दास के निर्देश पर टैक्स दरोगा हसनैन मोहसिन के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया गया. गौरतलब है कि डाकघर के सामने पानीपुरी, भेलपुरी, चाट सहित अन्य खाने-पीने के ठेले और छोटी दुकानें रोजाना सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटा देती थी. इसके कारण सड़क के दोनों ओर से आवागमन बाधित हो जाता था और आये दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी. यह समस्या इतनी गंभीर हो चुकी थी कि स्कूली बच्चों, बीमार मरीजों और ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था. कई बार तो एंबुलेंस भी इस जाम में फंस चुका है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिमरी बख्तियारपुर डाकघर के उपडाकपाल अनिल कुमार ने नगर परिषद और बख्तियारपुर थाना को लिखित सूचना देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी. प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार को कार्रवाई की और सभी ठेलों को हटवा दिया. नप की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस लेते हुए प्रशासन से इस व्यवस्था को स्थायी रूप से बनाए रखने की अपील की, ताकि जाम और दुर्घटना की आशंका खत्म हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है