मध्य विद्यालय भौरा के निकट अतिक्रमण, ग्रामीणों ने एसडीओ से लगायी गुहार

नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड संख्या एक स्थित मध्य विद्यालय भौरा के मुख्य द्वार एवं खेल मैदान की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है.

By Dipankar Shriwastaw | December 17, 2025 6:29 PM

सिमरी बख्तियारपुर. नगर परिषद सिमरी बख्तियारपुर के वार्ड संख्या एक स्थित मध्य विद्यालय भौरा के मुख्य द्वार एवं खेल मैदान की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. इसे लेकर स्थानीय निवासी पुनपुन यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

क्या है पूरा मामला

एसडीओ को सौंपे आवेदन में बताया गया कि विद्यालय के मुख्य द्वार से सटकर पश्चिम जाने वाली पक्की सड़क गुजरती है. स्कूल के सामने बिहार सरकार की जमीन पर कुछ स्थानीय दुकानदारों एवं लोगों ने अनाधिकृत रूप से कब्जा कर रखा है. विद्यालय के ठीक सामने तंबाकू उत्पाद, होटल, अवैध मकान एवं गिट्टी-बालू की दुकानें चलायी जा रही हैं. विद्यालय में वर्ग एक से आठ तक कुल 413 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जो बाल्यावस्था एवं किशोरावस्था में हैं. स्कूल के माहौल में स्वास्थ्य विरोधी सामानों की बिक्री एवं गिट्टी बालू के ढेर से शैक्षणिक वातावरण खराब हो रहा है.

अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

आवेदक पुनपुन यादव सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध मकान एवं दुकानों को जल्द से जल्द हटाया जाय. जिससे बच्चों को खेलने के लिए मैदान उपलब्ध हो सके एवं विद्यालय का रास्ता सुरक्षित हो. इस शिकायत का समर्थन करने वालों में लालू यादव, रौमन यादव, नीतीश यादव, अमित ठाकुर और विकास यादव सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है