ट्रेन में 50 हजार से अधिक कैश ले जाने पर देना होगा ब्यौरा

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता जारी है. ऐसे में चुनाव आयोग वोट फोर कैश में भी सख्ती दिखा रहा है.

By Dipankar Shriwastaw | October 15, 2025 5:56 PM

वोट फोर कैश पर चुनाव आयोग की सख्ती

सहरसा. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता जारी है. ऐसे में चुनाव आयोग वोट फोर कैश में भी सख्ती दिखा रहा है. चुनाव के मद्देनजर 11 बटालियन का स्पेशल फोर्स सहरसा जंक्शन सहित रेल मंडल के मेजर स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं. चुनाव में आपराधिक गतिविधि फैलाने और वोट फोर कैश को लेकर भी सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, सरायगढ़, जोगबनी, फारबिसगंज, मानसी आदि रेलवे स्टेशनों पर स्पेशल फोर्स की तैनाती की गयी है, वहीं लगेज चेकिंग व्यवस्था भी बढ़ा दी गयी है. लंबी दूरी से आने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों की हर सामान को खोल कर जांच की जा रही है. वहीं यात्री भी समान जांच में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रेल प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने स्टेशनों पर सुरक्षित, सुगम और कुशल संचालन सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत और बहु-स्तरीय भीड़ प्रबंधन योजन को लागू किया है. साथ ही दीपावली और छठ पर्व को लेकर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अमृतसर से बिहार लौटने वाले की ट्रेनों में काफी भीड़ रहेगी. ऐसे में बिहार में चुनाव भी काफी नजदीक है. असामाजिक तत्वों द्वारा कोई गड़बड़ी नहीं फैलाई जाये, इसे लेकर प्रशासन ने मेजर रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी है. सीसीटीवी कैमरा से हर संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर वॉर रूम के संचालन सहित कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं.

सफर के दौरान अगर आप आप 50 हजार से अधिक कैश लेकर यात्रा कर रहे हैं, तो चेकिंग के दौरान आपको अधिकारियों द्वारा पूछे जाने पर खर्च का ब्यौरा देना होगा. इसके लिए आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त तत्वावधान में एक टीम गठित की गयी है, जो चलती ट्रेन में भी इसकी जांच कर सकेगी. चुनाव आयोग की यह गाइडलाइन आचार संहिता तक जारी रहेगी.

नेपाल से सटे सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों में लगाये गये 11 बटालियन के फोर्स

बिहार में आचार संहिता लागू है. ऐसे में इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर नेपाल से सटे सीमावर्ती रेलवे स्टेशनों पर 11 बटालियन के स्पेशल फोर्स तैनात किए गये हैं. सहरसा-फारबिसगंज-जोगबनी रेलखंड, जो रेलवे स्टेशन नेपाल सीमा क्षेत्र से नजदीक है, वहां स्पेशल फोर्स की तैनाती की गयी है. उनमें सरायगढ़, ललितग्राम, राघोपुर, नरपतगंज, प्रतापगंज, जोगबनी और फारबिसगंज स्टेशन शामिल हैं.

जोगबनी व फारबिसगंज से आने वाली ट्रेनों में लगाये गये स्पेशल फोर्स

जोगबनी और फारबिसगंज से सहरसा आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसके अलावा जयनगर से सहरसा के रास्ते मनिहारी जाने वाली जानकी एक्सप्रेस पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. इन ट्रेनों में भी स्पेशल फोर्स तैनात किए जायेंगे. इसके अलावा चार ट्रेनों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इनमें 18626/25 हटिया सहरसा पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस, 5510/09 सहरसा पटना राज्यरानी एक्सप्रेस, 12553/54 नयी दिल्ली से सहरसा वैशाली सुपरफास्ट व 12549/50 पूणे-सहरसा-सुपौल सुपरफास्ट शामिल है.

टीम गठित, लगेज की चेकिंग शुरू

सहरसा आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव के नेतृत्व में जीआरपी और आरपीएफ की एक टीम तैयार की गयी है. लंबी दूरी से सहरसा आने वाली हाटे बाजार एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस ट्रेनों की जांच की गयी. इसके अलावा यात्रियों के लगेज की भी जांच की गयी. भीड़ की निगरानी के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखा जायेगा और डिविजनल कंट्रोल रूम कंट्रोल रूम से निगरानी होगी. यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक रूप से प्रवेश करने से रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकटों के नियमन पर विचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है