अंडा दुकानदार के पुत्र पर जानलेवा हमला, लूटपाट
हमले में सरफराज बेहोश होकर गिर पड़ा.
सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर 18 स्थित संत नगर बायपास रोड पर मंगलवार की रात करीब 8 बजे अंडा दुकानदार के पुत्र पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आयी है. पीड़ित मो इब्राहिम ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनका पुत्र सरफराज आलम रोज की तरह अंडा दुकान लगाकर बैठा था. इसी दौरान सिमराहा वार्ड नंबर 4 निवासी मोर इरशाद और एक अन्य व्यक्ति अंडा लेने पहुंचा. पैसे को लेकर कहासुनी के बाद दोनों चला गया. कुछ देर बाद मो इरशाद 13–14 लोगों के साथ वापस लौटा और सरफराज आलम के साथ लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट की. हमले में सरफराज बेहोश होकर गिर पड़ा. हमलावरों ने दुकान में रखे करीब 10 ट्रे अंडा तोड़ दिया और गल्ले से करीब दो हजार रुपये नकद लूट लिया. घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. ………………………………………………………………………………………………….. सहरसा सदर थाना क्षेत्र से फूड डिलीवरी बॉय की मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है. संत नगर वार्ड संख्या 15/18 निवासी शेखर कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि वह जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत है. 16 दिसंबर की शाम पूरब बाजार पुरानी राइस मिल स्थित लजिज पिज्जा के सामने अपना पैशन प्रो मोटरसाइकिल खड़ी कर ऑर्डर लेने अंदर गये थे. वापस लौटने पर बाइक वहां से गायब मिली. आसपास खोजबीन के बावजूद बाइक नहीं मिली. पीड़ित ने अज्ञात चोर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. ………………………………………………………………………… प्रखंड कार्यालय से लेकर बीआरसी केंद्र में गुप्त रूप से प्रतिनियुक्त शिक्षक घर बैठे ले रहे वेतन नवहट्टा प्रखंड कार्यालय से लेकर बीआरसी केंद्र में लगभग दर्जन भर ऐसे शिक्षक प्रतिनियुक्त हैं, जो न तो प्रखंड कार्यालय आते हैं और न ही बीआरसी केंद्र. इसके बावजूद उन्हें घर बैठे पूर्ण मासिक वेतन का भुगतान किया जा रहा है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि जब ये शिक्षक ड्यूटी पर उपस्थित ही नहीं हैं तो उन्हें पूरा भुगतान आखिर क्यों किया जा रहा है. इससे प्रतिनियुक्ति करने वाले अधिकारियों की भूमिका पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है. हाटी पंचायत समिति सदस्य सह निर्वतमान उप प्रमुख संगीता कुमारी ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गुप्त रूप से प्रतिनियुक्त ऐसे शिक्षकों को उनके मूल विद्यालय भेजने की मांग की है, ताकि विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था सुदृढ़ हो सके. पंसस संगीता कुमारी ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत लाभ के लिए चिन्हित शिक्षकों को विद्यालय से हटाकर प्रखंउ कार्यालय और बीआरसी में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है, जिससे उन्हें मौज करने की छूट मिल रही है. हालांकि कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं, जो प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त होकर प्रतिदिन कार्यालय आकर निर्वाचन संबंधित कार्यों का निष्पादन करते हैं. लेकिन कई शिक्षक ऐसे हैं, जो गुप्त रूप से प्रतिनियुक्त रहकर घर बैठे मासिक वेतन प्राप्त कर रहे हैं.पंसस संगीता कुमारी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि ऐसे गुप्त रूप से प्रतिनियुक्त शिक्षकों को तत्काल उनके मूल विद्यालय भेजा जाये, ताकि शिक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो. ……………………………………………………………………….. एक दिवसीय जॉब कैंप 29 को सहरसा श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 29 दिसंबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते नियोजन पदाधिकारी अंकिता ने बताया कि स्वतंत्रता माईक्रोफिनांस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 29 दिसंबर को राजकीय आईटीआई कॉलेज परिसर स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय में एकदिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिसमें एसएफओ के 60 पदों के लिए दसवीं से 10वीं पास शिक्षित बेरोजगार युवक भाग ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि नियोजन कैंप निशुल्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
